अलसटोनिया के हानिकारक पेड़ों को हटाने के लिए कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई न होने पर ,महिला शक्ति उत्थान मंडल की महिला प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद्र को अलसटोनिया के फूलों के गुलदस्ते भेंट कर ज्ञापन सौंपा। " alt="" aria-hidden="true" />
क्योंकि फूल आने पर इन पेड़ों से दमघोंटू महक से अस्थमा जैसी घातक बीमारियां होती हैं इन गुच्छों की महक से एसीईओ साहब थोड़ी देर में ही परेशान हो गए और वन विभाग के डीएफओ को तुरंत जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंप
" alt="" aria-hidden="true" />
ने के लिए फोन किया इस मौके पर अंजू नारायन, शीतल गोयल, लता भारद्वाज,, प्रतिभा झा, गुड्डी वर्मा,सुमन गुप्ता, सुनीता तिवारी, पिंकी वर्मा रेनू भटनागर, पल्लवी गुप्ता, शुभ्रा दास, संतोष देवी,श्यामवती, रूपा गुप्ता आदि मौजूद रहे ।