दनकौर कोतवाली में तैनात दरोगा राकेश शर्मा के खिलाफ किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।

आज दिनांक 18 नवम्बर दिन सोमवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने दनकौर कोतवाली में तैनात दरोगा राकेश शर्मा के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान के नाम ज्ञापन सौपा संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है दरोगा द्वारा संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया लोगों का आरोप है


" alt="" aria-hidden="true" />जो फरियादी थाना में अपनी शिकायत लेकर जाता है उक्त दरोगा का व्यवहार ठीक नहीं रहता संगठन ने चेतावनी दी अगर दोषी दरोगा के खिलाफ एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं होती है तो किसान एकता संघ एक सप्ताह बाद थाना दनकौर में धरना प्रदर्शन करेगी इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान,चौ बाली सिंह,देशराज नागर, रमेश कसाना,जतन सिंह भाटी,सतीश कनारसी,ब्रिजेश भाटी,प्रताप नागर,कृष्ण नागर,अमित अवाना,बिक्रम यादव,दुर्गेश शर्मा,अखिलेश प्रधान,हरेन्द्र ढाक,डॉ जाफर खान,हरेन्द्र सालारपुर,अरबिद सैकेटरी,आलोक नागर,मनीष बीडीसी,लोकेश भाटी,बिज्जन नागर,ओमबीर समसपुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।