गौतम बुद्ध नगर अयोध्या के संबंध में आने वाले निर्णय के उपरांत आपसी सौहार्द बिगाड़ने के संदर्भ में अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व हो जाएं सावधान।जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गौतम बुद्ध नगर के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों को भेजा जाएगा जेल।

बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि भारत का लोकतंत्र विश्व प्रसिद्ध है और भारत के लोकतंत्र में हमारे सभी न्यायालयों की अहम भूमिका है उनके द्वारा दिए जाने वाले सभी निर्णय के संबंध में भारत के सभी नागरिक हृदय से उसे अंगीकृत करते हैं। अतः सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अयोध्या के संबंध में दिए जाने वाले निर्णय को सभी अंतर्मन एवं हृदय से अंगीकृत करें और किसी प्रकार का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न करें। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त जनपद वासियों को स्पष्ट किया है कि यदि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के उपरांत किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा किसी अफवाह के माध्यम से जनपद का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उनके विरुद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें संबंधित के विरुद्ध गैंगस्टर एवं रासुका भी जिला प्रशासन प्रस्तावित करेगा। अतः सभी जनपद के सम्मानित नागरिक कानून व्यवस्था बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।